All Type Shayri

1

हँसना आता है मुझे
मुझसे गम की
बात नही होती
मेरी बातों में मज़ाक़ होता है
पर मेरी हर बात मज़ाक़ नही होती..

2.
कोई बात करे तो ठीक 
कोई ना करे तो ठीक
इस वाले राह पर सवार हो गया हूँ मै
लोगो को लगता है 
मुझमे गुरूर आ गया है
मुझे लगता है समझदार हो गया हूँ मै

3.
देखो जिन लड़कियों को ये ग़लत फ़हमी है ना
की हम लड़के सिर्फ़ उसके जिस्म के भूखे है
उनको एक साफ़-साफ़ बात कह देना चाहता हूँ की
हम लड़कों को तो एक
प्यारी से प्यार करने वाली
लड़की चाहिए बस
और बात रही जिस्म की ना
तो ये तो कोड़ियों के भाव में
बाज़ारों में मिल जाते है



4.HAKIKAT M DEKHO INHE TO ZUBAAN PE KAI SAWAL AATE HAI
LADKIYON KE CEHRE BAS PHOTO M HE KAMAL AATE HAI

5.
नफ़रत नही है तुमसे
पर अब मोहब्बत भी नही होगी
चाहे लाख क़समें खलो
बेबफ़ा तुम किसी एक
की नही होगी



6

बोतल को बदनाम मत करो
मुझपे इश्क़ का नशा है
आँखे नशीली थी उसकी
ऐसी नागिन ने डसा है

7.
लड़ाई झगड़े किसके बीच
नहीं होते
रूठना-मानना किसको
नहीं आता
एक मोहोब्बत ही तो है जो
सबको जोड़े रखती है
नहीं तो छोड़ कर जाना
किसको नहीं आता



8.

यार हम लड़कियों को लड़कों से कितनी शिकायते होती हैं
बस उसी पे कुछ लिखा था
कि तोड़कर दिल अपना

वो तुम्हारा दिल रखता है
दिन भर घटता है
फिर भी चेहरे पे हंसी मुकम्मल रखता है
कुछ कचोटता है अगर उसे अंदर ही अंदर
वो भी झील सी आंखों में समंदर रखता है
बेसब्र रहता है
पर कुछ कहता नहीं
सोचो
वो कितना बवंडर सहता है
और तोड़कर हजारों सपने
दस से पांच में सिमटा रहता है
मर्द होना आसान तो नही
बिन गलती के भी सुनना पड़ता है...!!!

9.
अपनो की पहचान तब होती है
जब इंसान परेशानी में होता है
जब इंसान की जिंदगी में
बुरे दौर चल रहे होते है
तब पता लगता है कोन अपना है
कोन पराया है
खुशियों के वक्त तो
पराए भी दूर दूर से आ जाए है
लेकिन जब गम परेशानी दुख हो जिंदगी में
तब तो अपने भी छोड़ के चले जाते है

10.
मंजिल मिले या ना मिले !!

ये तो ये तो मुकद्दर की बात है!!

हम कौशिश भी ना करे !!

ये तो गलत बात है!!

जिंदगी ज़ख़्म से भरी है !!

वक़्त को मरहम बनाना सिखो!!

हारना तो ज़रूर है एक दिन मौत से !!

फिलहाल जिंदगी को जीना सिखो !!


11.
तो आज की दुनिया में इज़्ज़त
कमाने की ज़रूरत नहीं है

पैसा कमाओ इज़्ज़त
अपने आप मिल जाएगी

क्योंकि पैसा है
तो इज़्ज़त है

यार हों या प्यार

पैसे के बिना सब कहेंगे तुम्हें बेकार

इसलिए तो में
हमेशा कहता हूँ

।। कमाओ BHSDK ।।



12.

की गलता कहते हैं लोग की
लड़के आवारा होते है!

की बचपन की ख्वाहिशों को बड़े
होते होते देखा है फर्श की ओर
मोड़ते देखा हैं

अपनो के सपने पूरे करने को
अपने हर छोटे सपने को दम
तोड़ते देखा है!

और घर में बात बात पे ऑर्डर
चलने वालों को

ऑफिस के छुटी के दिन अपने
कपडे यकते कर धोते हुऐ देखा है

और यूंही कहा देते है लोग की
सिर्फ लड़कियां ही नर्म दिल की
होती है!

मैंने लड़कों को भी मां की
याद में रोते हुऐ देखा है!

13. नशा छोड़ा था उसको पाने के लिए

नशा ही काम आया उसे भूलने के लिए

इसलिए किसी के लिए किसी को छोड़ा नही करते

और प्यार एक से करते है हार किसी से थोड़ा-थोड़ा नही करते


14.
चलता रहूंगा पथ पर

चलने में माहिर बन जाऊंगा

या तो मंजिलॅ मिलेंगी 

या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा


15.
हम समन्दर है हमें खामोश ही रहने दो

'ज़रा मचल गए तो सहर ही ले डूबेंगे


16.
Jo Log Mujhse Nafrat Krte Hai....
Shauk Se Kre...

Mai Bhi Har sksa Ko Apni
Mohabbat Ke Kabil Nahi Samjhta...




17.

" में लफ्जों से कैसे बताऊं...'

'की कितनी खास हो तुम...

जुदा होकर भी खत्म नही होगा...'

" वो एहसास हो तुम...

मेरी एहसियत होती तो.....

" तुम्हारी किस्मत संवार देता....

एक दिल था जो तुम्हे दे दिया...'

'हजारों भी होते तो तुम पर वार देता..."

18.

Kisi se dil lag jaane ko Mohabbat nahi kehte ...


Jis ke bina dil na lage...


Useh Mohabbat kehte hai

19.

Comments